Jadugora : जदूगोड़ा स्थित यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल)_के सेवानिवृत्त कर्मियों को डेढ़ लाख रुपए सालाना हेल्थ बीमा की आधी राशि प्रबंधन देगा. इस संबंध में यूसिल के डीजीएम (कार्मिक) राकेश कुमार अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना कॉपी सभी यूनियन नेताओं को भेज दी गई है. इसके तहत 31 मार्च 2018 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के कर्मी योजना का लाभ उठा सकेंगे.
इधर, यूनियन नेता श्रीनिवास सिंह ने इसे मजदूरों के साथ छलावा बताया है.उन्होंने कहा कि कोई भी बीमा कंपनी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 5 लाख रुपए से कम का स्वास्थ्य बीमा नहीं करती है.इतना ही नहीं, कई जांच से गुजारने के बाद बीमा स्वीकार किया जाता है.ऐसे में यूसिल से सेवानिवृत्त होने के बाद 90 प्रतिशत कर्मी स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि यूसिल परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन है. कंपनी अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परमाणु ऊर्जा विभाग की स्कीम को लागू करे या फिर अधिकारियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवा स्कीम के तहत बेसिक का 110 प्रतिशत एकमुश्त राशि की कटौती कर सालाना 21 लाख रुपए का हेल्थ बीमा का लाभ दे.
यह भी पढ़ें : मुख्य चुनाव आयुक्त का झारखंड दौरा, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा-अर्चना