Jadugora : राजस्थान के रावत भाटा में आयोजित 39वीं डीएई हॉकी मीट में यूसिल हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके लिए टीम को फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया. टीम के मंगलवार को जादूगोड़ा लौटने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. 24 से 28 मार्च तक चली प्रतियोगिता में कप्तान तपन कुमार माझी की अगुवाई में यूसिल की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. राजस्थान गई यूसिल की कोणार्क टीम में कप्तान तपन कुमार माझी के अलावा भरत सिंह, सुंदर सिंह, मंगल किस्कू, वीरेंद्र हेम्ब्रम, नरेश मुर्मू शामिल थे. अन्य खिलाड़ी ओडिशा के तालचर व वीईसीसी कोलकाता के थे. यह भी पढ़ें : चिंताजनकः">https://lagatar.in/worrying-52274-hand-pumps-are-damaged-in-jharkhand-6-to-2-thousand-are-not-functional-in-10-districts/">चिंताजनकः
झारखंड में 52,274 चापानल खराब, 10 जिलों में 6 से लेकर 2 हजार तक फंक्शनल नहीं
जमशेदपुर : राजस्थान में शानदार प्रदर्शन कर लौटी यूसिल की हॉकी टीम का जोरदार स्वागत

Leave a Comment