Jamshedpur ( Sunil Pandey) : नेशनल यूनियन ऑफ पोस्टल एसोसिएशन का सम्मेलन रविवार को जमशेदपुर पोस्ट ऑफिस के प्रांगण में सम्पन्न हुआ. जिसमे सर्वसम्मिति से विनोद कुमार को सर्कल सचिव एवं उज्वल दास को अध्यक्ष चुना गया. सम्मलेन में मुख्य अतिथि सीएचक्चयू नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री शिवाजी रेड्डी शामिल हुए. अशोक कुमार सिंह ने संघ को मजबूत करने के लिए सदस्यों को 10 सूत्री मंत्र बताया और संघ को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. वही, महामंत्री शिवाजी ने, कर्मचारियों के समस्या को हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया. अधिवेशन में पुरूषोत्तम सिंह, आफताब आलम, योगेन्द्र महतो समेत सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर एनसीपी ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया