Search

Jamshedpur : गंदगी की वजह से घर में नहीं कर पा रहे नवरात्र का व्रत

  • मानगो नित्यानंद कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर
  • नगर निगम के खिलाफ लोगों ने जतायी नाराजगी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो नित्यानंद कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. काफी दिनों से नालियों में जमा पानी एवं उससे आ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल है. आलम यह है कि गंदगी की वजह से घरों में इस बार नवरात्र का व्रत नहीं हो रहा है. बस्ती में व्याप्त गंदगी के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया. बताया कि विगत 16 सितंबर से नित्यानंद कॉलोनी का नाला पूरी तरह गंदगी से भर गया है. गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है जिससे पूरा मोहल्ला बजबजा रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी लिखित शिकायत दर्जनों बार मानगो नगर निगम में की है, लेकिन नगर निगम के द्वारा कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-kolhan-division-paan-tanti-society-will-sit-on-a-one-day-strike-in-ranchi-regarding-its-constitutional-demands/">Adityapur

: अपनी संवैधानिक मांगों को लेकर रांची में एकदिवसीय धरने पर बैठेगा कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज
गंदगी के कारण लोगों ने इस बार अपने घर में देवी की आराधना करने हेतु कलश स्थापना नहीं की और मां भगवती का पाठ भी नहीं रखा है. मजबूरन लोगों को मंदिर की ओर रुख करना पड़ा. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम को इसकी जानकारी देकर जल्द नाली की सफाई की मांग की. अन्यथा सड़क जाम करने की बात कही. मौके पर मुख्य रूप से देवाशीष कुमार, प्रदीप महापात्र, अनीता साहू, पूजा गोराई, रूपा चक्रवर्ती, सरस्वती गोराई, मधु गोराई, लकीमनी गोराई, मोनाली पाणिग्रही, उषा गोस्वामी, संपूर्ण सिंह, गायत्री सीट, भंगी देवी, रेखा प्रमाणिक, खा साहू सहित स्थानीय लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :  Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-electricity-bill-waiver-certificate-given-to-consumers-under-chief-minister-energy-happiness-scheme/">Baharagoda

  : मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को दिया गया बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp