Search

जमशेदपुर : पत्नी से छेड़खानी का विरोध किया तो चाचा ने भतीजा को चाकू मारा, घायल

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत कुंवर बस्ती निवासी संदीप यादव उर्फ राजा यादव को उसके चाच बालेश्वर यादव ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना सोमवार देर रात की है. घटना के बाद परिजनों ने संदीप को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां संदीप का इलाज किया गया. संदीप के दाएं कंधे में चाकू से वार किया गया है. संदीप की पत्नी ज्योति को भी अंदरूनी चोट आई है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बालेश्वर को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में ज्योति देवी ने मानगो थाना में लिखित शिकायत की है. इसे भी पढ़ें : पहली-दूसरी">https://lagatar.in/pil-filed-for-investigation-of-first-second-jpsc-exam-will-now-be-heard-in-another-court/">पहली-दूसरी

JPSC परीक्षा की जांच के लिए दाखिल PIL पर अब दूसरी कोर्ट में होगी सुनवाई
संदीप के साले अनिल यादव ने बताया कि बालेश्वर यादव उनकी बहन से साथ हाथापाई करते हुए छेड़खानी कर रहे थे. इसी बीच उसके जीजा संदीप यादव घर पहुंचे और इसका विरोध किया. विरोध करने पर बालेश्वर यादव ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया. बहन ने फोन पर जानकारी दी. इसके बाद वह बहन के घर पहुंचा. अनिल ने बताया कि बालेश्वर यादव घर पर अवैध शराब का भी कारोबार करता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp