Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमिटी (UYSC) का पहला कोल्हान स्तरीय युवा कन्वेंशन जमशेदपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में ऑल इंडिया अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमिटी के अखिल भारतीय कमिटी सदस्य सुप्रीय भट्टाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. युवा कन्वेंशन में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के युवा शामिल हुए. कन्वेंशन की शुरुआत महान साहित्यकार प्रेमचंद के 86वां स्मृति दिवस पर उनके फोटो पर माल्यार्पण के साथ किया गया. उसके उपरांत कन्वेंशन की अध्यक्षता कर रहे सुशांत सरकार ने पिछले दिनों विभिन्न रोजगार संबंधित समस्या को लेकर लगातार हो रही आंदोलन के बारे में अपने विचार रखें. इस मौके पर मुख्य अतिथि सुप्रिय भट्टाचार्य ने पूरे देश के साथ झारखंड राज्य में बेराजगारी की स्थिति और किस तरह मौजूदा सरकारें, केंद्र की सरकार हो या झारखंड सरकार की उदासीन रवैया के चलते छात्र-नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर अपनी बात रखी. उन्होंने समस्या का समाधान के लिए जन आंदोलन को ही एकमात्र रास्ता बताया. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-asbestos-being-extracted-from-illegal-mines/">कोडरमा
: अवैध खदानों से निकाले जा रहे अभ्रक, माइका माफिया मालामाल उन्होंने युवाओं से जागृत होने और झारखंड के साथ-साथ देशव्यापी चल रहे बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया. अंत में अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमेटी की नई कमेटी का गठन हुआ. इसमें अध्यक्ष- पतित पावन कुईला, उपाध्यक्ष- नारायण बास्के, धर्मा मुर्मू, बेबीश्री, हराधन महतो, विशाल कुमार, सचिव- दुलाल दास, सह-सचिव- प्रीति गोप, कोषाध्यक्ष- बलराम बेरा, कार्यलय सचिव- कैलाश महतो, कमिटी मेंबर - हेमंती महतो, रंभा सरदार, गोविंद, आकाश महतो, दिपक, धनेश्वर, गोविंदो, निधि कुमारी, फकीर नायक, वृहस्पति महतो, नंदिनी मार्डी, दखिन मुर्मू, मंशाराम मुर्मू, गोपाल चंद्र महतो, दीपक महतो को शामिल किया गया है. कार्यक्रम का संचालन हराधन महतो ने किया तथा सम्मेलन को सफल करने में प्रताप तिवारी, गौतम महतो, देवा मुखी, राजू कुमार, विशाल कुमार आदि का अहम योगदान रहा. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर: अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमिटी कोल्हान स्तरीय युवा कन्वेंशन संपन्न

Leave a Comment