: सेल में आर्थिक नाकेबंदी से पूर्व 18 सितम्बर को उपायुक्त ने बुलाई त्रिपक्षीय वार्ता
कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु एवं तमाम पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि पुराने ग्रेड के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नही हुआ है. बल्कि वैसे कर्मचारी जो सालों से एक ही पद पर बने हुए थे, उनका प्रोमोशन का रास्ता साफ हो गया है. ओएस और एनएस सीरीज के लिए ब्लॉक 4 को भी खोला गया है, जिसमें अब सारे कर्मचारी प्रोमोशन के साथ जा सकेंगे. करीब 540 नए पोजिशन तय कर दिये गए है. इस समझौता के साथ ही एनएस ग्रेड (न्यू सीरीज) के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा. एनएस सीरीज के लोग अब तक कर्मचारियों के बनाये गये चार ब्लॉक में से चौथे ब्लॉक में नहीं जा पाते थे. लेकिन अब वे लोग भी जा सकेंगे यानी उनको भी इसका लाभ वेतनमान में मिलने लगेगा. वहीं अब जो भी बहाली निकलेगी, उसमें एनएस और ओएस सीरीज के कर्मचारी संयुक्त रूप से अपना आवेदन दे सकेंगे. वर्तमान में पुराने ग्रेड वाले और नये ग्रेड एनएस के कर्मचारियों का आइबी अलग-अलग होता था. लेकिन अभी आइबी पर प्वाइंट को भी बराबर कर दिया गया है. इस समझौता में मुख्य तौर पर पुराना स्टील ग्रेड को ओएस सीरीज यानी ओल्ड सीरीज ग्रेड बनाया गया है, जबकि न्यू सीरीज को एनएस ही रखा गया है. इस नए समझौते से कर्मचारियों का प्रोमोशन मिलेगा, इसके आधार पर कर्मचारियों को पीएफ में भी बढ़ोत्तरी होगी. औसतन न्यूनतम 2500 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक का लाभ होगा. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mla-held-a-meeting-with-villagers-came-face-to-face-with-problems/">बहरागोड़ा: विधायक ने ग्रामीणों संग की बैठक, समस्याओं से हुए रूबरू
Leave a Comment