Jamshedpur : झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री प्रमोद झा ने प्रदेश के डीजीपी, गृह सचिव व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पत्रकार से मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले शक्तिपदो सेनापति की गिरफ्तारी की मांग की है. विदित हो कि 28 अप्रैल को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के चीफ पीपल्स ऑफिसर ;सीपीओद्धशक्तिपदो सेनापति द्वारा कांड्रा टोल प्लाजा पर पत्रकार मनीष कुमार लाल दास आज तक और अनूप मिश्रा दुरदर्शन संवाददाता के साथ दुर्व्यवहार किया गया. वहीं, इस संबंध में पत्रकारों द्वारा कांड्रा में शक्तिपदो सेनापति के खिलाफ मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है. इस संबंध में प्रमोद कुमार झा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया गया, उनका कैमरा और मोबाइल जिसमें सेनापति की काली करतूतों को कैद कर लिया गया था सबूतों को नष्ट करने के उद्देश्य से उन्हें डैमेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस घटना की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए दोषी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करता है. साथ ही राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी यूनियन ने सरकार से की है.
इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gangster-prince-khans-aide-doma-surrenders-in-court/">धनबाद
के गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोगी डोमा का अदालत में सरेंडर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : प्रमोद कुमार झा
प्रमोद कुमार झा ने कहा कि शक्तिपदो सेनापति ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया था, जो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद है. यह पुलिस के लिए भी चुनौती है की सरकारी काम में बाधा देना, अभद्र व्यवहार करने और पत्रकारों को रिपोर्टिंग व फोटोग्राफी से रोकने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. लेकिन पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करने के बजाय उसे राहत देने का काम कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस घटना से पुलिस के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. इस घटना में दोषी शक्तिपदो सेनापति की गिरफ्तारी नहीं करना पुलिस प्रशासन से साजिश की बू आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन दोषी को गिरफ्तार करने में असमर्थ रही तो राज्य भर में पत्रकारों द्वारा क्रमवार पुलिस प्रशासन का कच्चा-चिट्ठा खोला जाएगा.
इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-headphones-installed-in-the-ear-took-the-life-of-the-young-man-did-not-listen-to-the-train-horn/">गिरिडीह
: कान में लगे हेडफोन ने ली युवक की जान, नहीं सुनी ट्रेन की हॉर्न [wpse_comments_template]
Leave a Comment