alt="" width="291" height="281" /> मृतक रमना गोंड का फाइल फोटो.[/caption] Jamshedpur (Piyush Mishra) : बिरसानगर थाना अंतर्गत साधुडेरा निवासी रमना गोंड का इलाज के क्रम में टीएमएच में निधन हो गया था. उनके इलाज का बकाया 1 लाख 29 हजार 500 रुपये का बिल परिजन भुगतान नहीं कर पा रहे थे. इस कारण टीएमएच प्रबंधन रमना गोंड का शव परिजनों को नहीं सौंप रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को मिलने पर दोनों ने अस्पताल प्रबंधन से वार्तालाप कर अस्पताल का बकाया बिल माफ करवाते हुए रमना गोंड का शव परिजनों को सौंपा. इसके लिए परिजनों ने दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-severe-lack-passenger-facilities-at-jagannathpur-bus-stop/">बहरागोड़ा
: जगन्नाथपुर बस पड़ाव पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव [wpse_comments_template]

Leave a Comment