Search

जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री फग्गन ने गोंड समाज से किया वादा, टाटा स्टील से दिलाएंगे जमीन या क्वार्टर

Jamshedpur : अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री सह गोंड समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होना होगा. वे राज्य सरकार से गोंड समाज का जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए वार्ता करेंगे, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. केंद्रीय मंत्री सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन में अखिल भारतीय गोंड समाज के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने गोंड समाज से वादा किया कि टाटा स्टील से जमीन या क्वार्टर दिलाएंगे. गोंड आदिवासी संघ को लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से बात करेंगे. बिहार में भी गोंड समाज और इसकी उप जातियों की समस्याओं को दूर करने के लिए नीतीश सरकार से बात की थी. इसका लाभ गोंड समाज के लोगों को मिला. वे झारखंड में भी लंबे समय से गोंड आदिवासी समाज के लिए काम कर रहे हैं. रानी दुर्गावती भी गोंड समाज की महिला थीं. उन्होंने समाज और देश के लिए, आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचा था. इसे भी पढ़ें : कपाली">https://wp.me/pd6imw-B8S">कपाली

थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या
समारोह में मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि राज्य में गोंड समाज का जाति प्रमाणपत्र नहीं बनता है. इससे समाज के युवाओं को परेशानी होती है. कई लाभ समाज के लोगों को नहीं मिल पाता है. उन्होंने मंत्री से इस समस्या का समाधान करने की मांग की. जमशेदपुर में गोंड आदिवासी समाज के पास अपना भवन नहीं है. इस कारण समाज के लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने या अन्य किसी भी कार्य में परेशानी होती है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से टाटा स्टील से बात कर समाज के लिए जमीन या क्वार्टर उपलब्ध कराने की मांग की. इससे पूर्व अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व अन्य अतिथियों ने रानी दुर्गावती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह को घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और समाज के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp