: बागबेड़ा में घर में घुसकर चोरी, पुलिस ने पकड़ा
पोटका में कई कार्यक्रमो में शामिल हुए कराड
[caption id="attachment_332943" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बीच खिलौने वितरीत करते मंत्री[/caption] जमशेदपुर दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री मध्य विद्यालय, गितीलता पहुंचे. वहां छात्राओं से बातचीत की. उसके बाद हाता स्थित एक जन वितरण प्रणाली दुकान का जायजा लिया. फिर हल्दीपोखर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र गए. वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से मिलकर जानकारी प्राप्त की. उसके बाद हल्दीपोखर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केजीबीवी पोटका, एवं प्रखंड मुख्यालय पोटका पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-construction-was-being-done-in-ranikudar-and-kashidih-by-deviating-the-map-jnac-stopped/">जमशेदपुर:
रानीकुदर व काशीडीह में नक्शा विचलन कर हो रहा था निर्माण, जेएनएसी ने रोका
पीएमओ को सौंपेंगे विस्तृत रिपोर्ट
फिल्ड विजिट के दौरान मिडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार क्षेत्रों का आंकलन किया. इन तीनों क्षेत्रों में सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है. कहा कि दिल्ली लौटकर वे एक विस्तृत रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय को सौंपेंगे. रिपोर्ट में विकास की कार्य योजना होगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड़ ने पोटका प्रखंड के दौरे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास के नाम संचालित एक्सल डाटा सर्विसेज मेगा स्कील सेंटर हल्दीपोखर में सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरीत किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-temperature-dropped-by-13-degree-celsius-due-to-rain-people-got-relief-from-heat/">जमशेदपुर: बारिश से 13 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान, गर्मी से लोगों को मिली राहत
1.22 करोड़ का ऋण वितरीत किया
पोटका पप्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने अलग-अलग लाभुकों के बीच 1.22 करोड़ का ऋण वितरीत किया. जिसमें केसीसी ऋण 7.15 लाख, मुद्रा ऋण 25 लाख, स्वयंसेवी महिला समूह को 90 लाख ऋण शामिल है. इस दौरान दिव्यांग को ट्रायसाइकिल व श्रवण यंत्र भी दिया. फिल्ड विजिट के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने पोटका में प्रधानमंत्री आवास लाभुक आदिवासी परिवार के घर दोपहर का भोजन किया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, निदेशक एनआरईपी ज्योत्स्ना सिंह, डीएसओ राजीव रंजन, एलडीएम संतोष कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-farewell-given-to-the-jawan-of-tatanagar-railway-civil-defense-on-retirement/">जमशेदपुर:सेवानिवृत होने पर टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के जवान को दी गयी विदाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment