Jamshedpur (Anand Mishra) : आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कहा है कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कई अनिमियताएं प्रकाश में आ रही हैं. मामला बीएड का हो या शिक्षक बहाली का, सभी में कुलसचिव प्रो राजेंद्र जायसवाल, सीवीसी डॉ अनपूर्णा झा, बीएड के डॉ संजय भुइयां समेत कई उच्च पदाधिकारियों की मिलीभगत से गड़बड़ी की जा रही है. मामला वोकेशनल शिक्षक नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का है. इसे भी पढ़ें : NTA">https://lagatar.in/nta-officials-will-not-be-spared-if-found-guilty-should-not-spread-rumours-should-not-do-politics-on-neet-issue-education-minister/">NTA
के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे, अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो : शिक्षा मंत्री दीपक ने कहा है कि साक्षात्कार में शामिल होनेवाले रंजीत कुमार राय और जय किशोर प्रसाद यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के करीबी हैं और ये दोनों नेट क्वालिफाइड नहीं हैं. कई नेट क्वालिफाइड से फीस लिए गए, लेकिन कॉल सिर्फ करीबी लोगों को किया गया. दीपक पांडेय ने कहा है कि यह मामला गंभीर है. इस पर कुलपति को संज्ञान लेना चाहिए. शुक्रवार को आजसू छात्र संघ कुलपति से मिलकर जांच की मांग करेगा. उसके मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 24 जून को मनाव संसाधन विभाग कार्यलय का घेराव किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : Ranchi:">https://lagatar.in/ranchi-cm-champais-master-stroke-cast-survey-echoes-in-political-atmosphere/">Ranchi:
सीएम चंपाई के मास्ट स्ट्रोक से सियासी फिजा में कास्ट सर्वे की गूंज [wpse_comments_template]
Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी के ‘इंटरव्यू कॉल’ मामले में एचआरडी का घेराव करेगा संघ

Leave a Comment