Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत खरकई नदी से बड़ौदा घाट के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की पहचान में जुट गई है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन पर शव मिलने की सूचना दी थी. शव देखकर प्रतित होता है कि नहाने के दौरान डूबने के क्रम में उसकी मौत हुई है. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पर पुलिस मृतक की पहचान कर रही है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : एएसआई को मिली एसआई पद पर पदोन्नति, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
Leave a Reply