Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में आज से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ. जमशेदपुर में कीनन स्टेडियम में इसके लिये एक सेंटर बनाया गया है. आज उक्त सेंटर का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया.
कोविड-19 से बचाव का टीकाकरण ही एकमात्र कारगर हथियार: बन्ना गुप्ता
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 से बचाव का टीकाकरण ही एकमात्र कारगर हथियार है. इसलिये सभी योग्य बच्चे अपना टीकाकरण जरूर करवाएं. मौके पर उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव, वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी एसडीएम संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ. एके लाल सहित तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
उपायुक्त से जिले की विधि व्यवस्था सुधारने की मांग की
अपने संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम जिले की नई उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव की तारीफ की. कहा कि उपायुक्त आम लोगों के लिए काफी शॉफ्ट एवं मिलनसार हैं. वहीं असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के लिए कड़क हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने नई उपायुक्त से उम्मीद जतायी कि जिले की विगड़ी विधि व्यवस्था को वे पटरी पर लाने में अपना अहम रोल अदा करेंगी. क्योंकि इन दिनों जमशेदपुर में अपराध के साथ-साथ विधि व्यवस्थआ की समस्या भी उत्पन्न हुई है. इसके अलावे उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की तारीफ की. जिन्होंने पूरे कोरोना काल में पूरे तन-मन से अपने कार्यों को अंजाम दिया.
जिले में 1.10 लाख बच्चों को दिया जाना है टीका
सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि जिले में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या एक लाख, 10 हजार, 843 है. आज इसकी शुरुआत हो गई है. आने वाले दिनों में स्कूलों को खुलने के बाद स्कूलों में स्वास्थ्य टीम भेजकर उक्त आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.