Jamshedpur ( Sunil Pandey) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कुमार पांडेय ने मणिपुर में महिलाओं की निर्वस्त्र परेड की कड़ी भतर्सना की. कहा कि उक्त घटना केंद्र एवं राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है. कई महीनों से मणिपुर जल रहा है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार चैन की बांसूरी बजा रही है. सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद हरकत में आयी केंद्र सरकार ने दिखावे के लिए कुछ गिरफ्तारियों की है. इस तरह की अमानवीय घटना के दोषियों को कड़ा सजा दिलाने के लिए विशेष अदालत गठित की जाय. साथ ही मणिपुर की सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाय. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में राजनीति नहीं होनी चाहिए. दोषी चाहे किसी भी पार्टी के समर्थक हों. उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं बीएलओ, 21 अगस्त तक चलेगा अभियान