Search

जमशेदपुर : फुटबॉल प्रतियोगिता में वीर बजरंगी विजेता व आकाश ब्रदर्श बना उपविजेता

Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : बारीडीह मुखी समाज ने रविवार को ट्यूब कॉलोनी रामर्चा पूजा मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्त रहने का संदेश दिया गया. प्रतियोगिता में शहर के अलावा आस-पास के गांव से भी बड़ी संख्या में टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच वीर बजरंगी भालूबासा और आकाश ब्रदर्श की टीम के बीच खेला गया. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-jmm-mla-sameer-mohanty-put-his-stand-on-the-viral-video/">रांचीः

झामुमो विधायक समीर मोहंती ने वायरल वीडियो पर रखा अपना पक्ष
इसमें वीर बजरंगी भालूबासा की रीम विजेता और आकाश ब्रदर्स बारीडीह की टीम उप विजेता बनी. इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने में सन्नी मुखी के साथ-साथ बारीडीह मुखी समाज ने अहम भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में अशोक कुमार, विजय नारायण, अभय सिंह, गौतम धर, राकेश कुमार उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp