Search

Jamshedpur : एसडीओ के नेतृत्व में सातवें दिन भी चलाया गया नो पार्किंग में वाहन जांच अभियान

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में बुधवार को सातवें दिन साकची व बिष्टुपुर क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़कों का अतिक्रमण कर खड़े किए गए वाहनों तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया.

शहरवासी नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि इस अभियान में शहरवासियों से भी परस्पर सहयोग अपेक्षित है. बाज़ार व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है. सड़कों को शत प्रतिशत जाम मुक्त रखने में आगे भी शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित है. उन्होने अपील किया कि शहरवासी नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर  मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-amarpreet-singh-kale-is-providing-relief-to-needy-people-in-winter-through-blanket-service/">Jamshedpur

: जाड़े में जरूरतमंद लोगों को कंबल सेवा से राहत पहुंचा रहे हैं अमरप्रीत सिंह काले
[wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp