: सिन्दुरीबेड़ा के कूल्डा में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर की गई बैठक
नेट/जेआरएफ को नहीं देनी होगी प्रवेश परीक्षा
कुलपति ने कहा कि यूजीसी के प्रावधानों को देखते हुए नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण छात्राओं को प्रवेश परीक्षा से मुक्त रखा जा सकता है. वे सीधे साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. हालांकि सभी को आवेदन पत्र भरना होगा. इसे भी पढ़ें :पटमदा">https://lagatar.in/patamda-jam-on-tata-patmada-main-road-people-upset/">पटमदा: टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर लगा जाम, लोग परेशान
सभी संकायों के डीन्स तैयार करेंगे मानक संचालन प्रक्रिया
यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर व पीआरओ डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह द्वारा समिति के गठन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है. नवगठित समिति में डॉ. सबीहा यूनुस -डीन- सामाजिक विज्ञान संकाय, डॉ. सुधीर कुमार साहू - डीन- मानविकी संकाय, डॉ. जावेद अहमद - डीन- विज्ञान संकाय, डॉ. दीपा शरण - डीन- वाणिज्य संकाय, डॉ. किश्वर आरा- डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. रमा सुब्रमण्यम- परीक्षा नियंत्रक, डॉ. रूपाली घोष- ओएसडी-परीक्षा, डॉ. मनीषा टाइटस- अध्यक्ष- अंग्रेजी विभाग व डॉ. ग्लोरिया पूर्ति- असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर- वाणिज्य विभाग को शामिल किया गया है. समिति प्रवेश परीक्षा के प्रारूप, तिथि व मानक संचालन प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करेगी. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-former-chief-minister-raghuvar-das-to-inaugurate-kali-puja-pandal-of-maa-ambe-youth-sporting-club/">आदित्यपुर: मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब के काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
दिसंबर में हो सकती है प्रवेश परीक्षा
कुलपति ने समिति को प्राथमिकता के साथ तैयारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सारे प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए समिति दस नवंबर तक अपनी रिपोर्ट जमा करे ताकि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (जेडब्ल्यूयूआरईटी - 2022) का सफल आयोजन दिसंबर माह में कर लिया जाय और जनवरी 2023 में नामांकन और कोर्सवर्क हर हाल में आरंभ कर लिया जाय. इसी वर्ष 22 जून को कुलपति का पदभार ग्रहण के बाद लगातार होने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में यह बड़ी उपलब्धि है. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-four-gamblers-arrested-and-sent-to-jail-6-bikes-seized/">कोडरमा: चार जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 6 बाइक जब्त
पहले से पंजीकृत छात्राएं की गईं एब्जाॅर्ब
ऑटोनोमस काॅलेज के रूप में पहले से पंजीकृत शोध छात्राओं को यूनिवर्सिटी के अंर्तगत एब्जाॅर्ब कर लिया गया है. इन छात्राओं को शोध उपाधि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाएगी साथ ही इनके कोर्सवर्क परीक्षा के परिणाम शीघ्र ही जारी कर दिये जाएंगे. कुलपति ने सभी संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि पहले से पंजीकृत शोध छात्राओं का शोध कार्य किसी भी रूप में बाधित न हो, यह सुनिश्चित करें. उनके शोध निर्देशक व शोध टाॅपिक का निर्धारण नियमानुसार अविलंब कर लिया जाय. उन्होंने लाइब्रेरी में डेडीकेटेड रिसर्च विंग विकसित करने का निर्देश भी दिया. रिसर्च विंग में सभी जरूरी रेफरेंस बुक्स के अलावा नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, ई पुस्तकालय आदि की उपलब्धता होगी. यह पूरा विंग उच्च क्षमता की वाई-फाई सुविधा से लैस होगा. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-seriously-injured-woman-found-on-railway-track-near-bhadurih-village-dies-in-sub-divisional-hospital/">घाटशिला: भादुड़ीह गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिली गंभीर रूप से घायल महिला की अनुमंडल अस्पताल में मौत
नाॅन नेट फेलोशिप का भी मिलेगा लाभ, शोध छात्राएं भी लेंगी क्लास
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पहले से पंजीकृत या अब नामांकन लेने वाली छात्राओं को नाॅन नेट फेलोशिप की सुविधा मिले, इसके लिए कुलपति व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास कर रही हैं. पिछले दिनों भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ और यूजीसी के सक्षम अधिकारियों से उन्होंने इस सिलसिले में मुलाकात की है. ऐसी छात्राएं जो सामान्य श्रेणी में हैं और नेट या जेआरएफ नहीं हैं, उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग की शोध छात्राओं को भी यूजीसी की तरफ से दी जाने वाली फेलोशिप का लाभ मिल सकेगा. कुलपति ने बताया कि शोध और अध्यापन परस्पर जुड़ी हुई प्रक्रिया है. इसलिए यहां की शोध छात्राओं को नियमानुसार स्नातक की कक्षाएं लेने का अवसर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें :पटमदा">https://lagatar.in/patamda-jam-on-tata-patmada-main-road-people-upset/">पटमदा: टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर लगा जाम, लोग परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment