Jamshedpur : रेल पुलिस (जीआरपी) ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध स्थिति में घूम रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के शनि बाजार रोड का रहने वाला है. तलासी लेने पर उसके पास से एटिवन 2 एमजी की दवा बरामद हुईं, जो आमतौर पर लोगों को बेहोश करने में इस्तेमाल होती है. साथ ही एक चोरी का मोबाइल भी मिला. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहोश कर उनके सामान की चोरी करता था.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक प्लेटफार्म पर घूम रहा था. शक होने पर जीआरपी थाने की पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया. पुलिस ने उससे आधार कार्ड मांगा और छानबीन शुरू की. लेकिन आधार कार्ड में दर्ज नाम व पता उसके द्वारा बताए नाम व पता से मेल नहीं खाया. इसके बाद पुलिस उसे जीआरपी थाना ले गई. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाता है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें : सरायकेला : नीमडीह में लड़की को उठा ले गया युवक, भड़के लोग