: गोविंदपुर के रिश्तेदार से 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला जयप्रकाश गिरफ्तार
भालुबासा हरिजन बस्ती की है घटना
घटना के बारे में भालुबासा हरिजन बस्ती के रहने वाले भवानी पात्रो का कहना है कि घर पर उनकी बहन की शादी थी. शादी समारोह में उनका बेटा मोबाइल पर वीडियो बना रहा था. इस बीच ही वीडियो में पड़ोसी जैन मुखी का भी फुटेज आ गया था. इसपर ही जैन मुखी ने इसका विरोध किया और उसके साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया. भवानी का कहना है कि जैन के अलावा उसके माता और पिता धीरज मुखी ने भी मारपीट की है.आरोपी लगा रहे छिनतई करने का आरोप
घटना के बाद जब भवानी मात्रो मोबाइल मांगने के लिये धीरज जैन के घर पर पहुंचे तब उन्हें मोबाइल नहीं दिया गया. कहा गया कि उसने छिनतई की है. उसपर अलग से मामला दर्ज कराया जायेगा. अब परिवार के लोगों ने पूरे मामले में एसएसपी से जांच कर दोषी को खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-in-ambulance-near-gandhi-ghat-children-with-disabilities-survived/">जमशेदपुर: गांधी घाट के पास एंबुलेंस में लगी आग, बाल-बाल बची दिव्यांग सोनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment