Search

जमशेदपुर : सीतारामडेरा शादी समारोह में मोबाइल से बना रहा था वीडियो, पड़ोसी ने पीटा

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा में अपनी बुआ की शादी का वीडियो बनाते समय पड़ोसी ने इस कारण से मोबाइल तोड़ दिया और उसकी जमकर पिटायी कर दी क्योंकि उसकी भी फुटेज आ गयी थी. घटना सोमवार की है, लेकिन मामला तब सामने आया जब मंगलवार को घटना की शिकायत करने परिवार के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jaiprakash-arrested-for-cheating-govindpur-relative-of-10-lakhs/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर के रिश्तेदार से 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला जयप्रकाश गिरफ्तार

भालुबासा हरिजन बस्ती की है घटना

घटना के बारे में भालुबासा हरिजन बस्ती के रहने वाले भवानी पात्रो का कहना है कि घर पर उनकी बहन की शादी थी. शादी समारोह में उनका बेटा मोबाइल पर वीडियो बना रहा था. इस बीच ही वीडियो में पड़ोसी जैन मुखी का भी फुटेज आ गया था. इसपर ही जैन मुखी ने इसका विरोध किया और उसके साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया. भवानी का कहना है कि जैन के अलावा उसके माता और पिता धीरज मुखी ने भी मारपीट की है.

आरोपी लगा रहे छिनतई करने का आरोप

घटना के बाद जब भवानी मात्रो मोबाइल मांगने के लिये धीरज जैन के घर पर पहुंचे तब उन्हें मोबाइल नहीं दिया गया. कहा गया कि उसने छिनतई की है. उसपर अलग से मामला दर्ज कराया जायेगा. अब परिवार के लोगों ने पूरे मामले में एसएसपी से जांच कर दोषी को खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-in-ambulance-near-gandhi-ghat-children-with-disabilities-survived/">जमशेदपुर

: गांधी घाट के पास एंबुलेंस में लगी आग, बाल-बाल बची दिव्यांग सोनी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp