Search

जमशेदपुर: विद्युत वरण महतो ने किया टाटानगर स्टेशन पर कुलियों के लिये विश्रामागार का उद्घाटन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सांसद विद्युत वरण महतो ने रेलवे द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर सासंद ने एक स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया और कुलियों के लिए बनाए गए विश्रामागार भवन का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-if-you-want-to-get-rid-of-elephants-then-protect-the-forests-mp/">चाकुलिया

: हाथियों के उत्पात से निजात पाना है तो जंगलों की रक्षा करें- सांसद

भविष्य में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएंगी: सांसद

ज्ञात हो कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के कुलियों ने लंबे समय से सांसद के समक्ष मांग रखी थी कि उनके लिये एक विश्रामागार उपलब्ध कराया जाए. इसी मांग के अनुरूप उन्हें एक भवन उपलब्ध कराया गया है. सांसद महतो ने कहा कि भविष्य में उन्हें और बेहतर विश्रामागार उपलब्ध कराने के साथ और भी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएंगी.

यह थे उपस्थित

[caption id="attachment_366681" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/23july5a.jpg"

alt="" width="600" height="290" /> स्‍वतंत्रता सेनानी के परिजन को सम्‍मानित करते सांसद.[/caption] इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीआरएम आरके गुप्ता, सीनियर डीईई विनोद कुमार, डीसीएम सौगात राय, एआरएम टाटा विनोद कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद के प्रतिनिधि धनंजय उपाध्याय एवं अभय चौबे, चंचल चक्रवर्ती, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अनिल सिंह, ललन यादव, आनंद कुमार, आनंदी ओझा, अशोक कुमार मिश्रा, केशव सिंह, मिलन सिन्हा, वरुण सिंह, विजय ठाकुर, कमल पांडे एवं बबलू पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: अगस्त">https://lagatar.in/august-is-full-of-festivals-banks-will-remain-closed-for-13-days-see-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">अगस्त

में त्यौहारों की भरमार, 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp