Search

जमशेदपुर : गोलमुरी में राहूल पर फायरिंग में विकास गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान तोड़ दिया खिड़की का शीशा, एक और मामला दर्ज

Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी के रहने वाले राहूल छाबड़ा के घर पर फायरिंग करने के मामले में गोलमुरी पुलिस ने नामजद आरोपी साकची के काशीडीह का रहने वाला विकास सिंह को सोमवार की देर रात छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करके जब पुलिस उससे पूछताछ करने के लिये थाने पर लेकर आयी थी, तब उसने खिड़की का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद गोलमुरी थाने में उसके खिलाफ एसआई दिलीप कुमार विलुंग के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपति को क्षति पहुंचाने का एक अलग से मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-six-young-criminals-and-one-vicious-are-not-involved-in-serial-crime-how-will-the-mystery-be-solved/">जमशेदपुर

: चार-छह युवा अपराधी और एक शातिर तो शामिल नहीं सीरियल क्राइम में, कैसे सुलझेगी गुत्थी

जिस व्यापारी के यहां काम करता था उसी से राहूल ने किया था विवाद

पुलिस को पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि वह जिस व्यापारी के यहां काम करता है उसी व्यापारी के साथ राहूल छाबड़ा ने विवाद कर लिया था. इस कारण ही उसने सबक सिखाने के लिये अपने एक साथी के साथ विकास ने राहूल के घर पर फायरिंग करवायी थी. विकास ने अपने साथी का नाम भी पुलिस को बता दिया है. उसके बाद से पुलिस उस साथी को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है. इस मामले में रवि जायसवाल भी नामजद आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पायी है. इसके अलावा भी मामले में एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया था.

दरवाजे पर लगी थी गोली

घटना की रात राहूल छाबड़ा के घर के दरवाजे पर जाकर लगी थी. जांच में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया था. जहां पर गोली चली थी, उसके ठीक बगल में ही राहूल की मां बैठी हुई थी. इस बीच अचानक घर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पुलिस का कहना है कि बाकी के आरोपी को गिरफ्तार करने और हथियार बरामद करने के लिये छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें: लालू">https://lagatar.in/lalus-echo-and-ecg-test-troubled-by-toothache-pulled-out-amid-tight-security/">लालू

का हुआ इको और ईसीजी जांच, दांत दर्द से हैं परेशान, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया बाहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp