: चार-छह युवा अपराधी और एक शातिर तो शामिल नहीं सीरियल क्राइम में, कैसे सुलझेगी गुत्थी
जिस व्यापारी के यहां काम करता था उसी से राहूल ने किया था विवाद
पुलिस को पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि वह जिस व्यापारी के यहां काम करता है उसी व्यापारी के साथ राहूल छाबड़ा ने विवाद कर लिया था. इस कारण ही उसने सबक सिखाने के लिये अपने एक साथी के साथ विकास ने राहूल के घर पर फायरिंग करवायी थी. विकास ने अपने साथी का नाम भी पुलिस को बता दिया है. उसके बाद से पुलिस उस साथी को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है. इस मामले में रवि जायसवाल भी नामजद आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो पायी है. इसके अलावा भी मामले में एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया था.दरवाजे पर लगी थी गोली
घटना की रात राहूल छाबड़ा के घर के दरवाजे पर जाकर लगी थी. जांच में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया था. जहां पर गोली चली थी, उसके ठीक बगल में ही राहूल की मां बैठी हुई थी. इस बीच अचानक घर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पुलिस का कहना है कि बाकी के आरोपी को गिरफ्तार करने और हथियार बरामद करने के लिये छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें: लालू">https://lagatar.in/lalus-echo-and-ecg-test-troubled-by-toothache-pulled-out-amid-tight-security/">लालूका हुआ इको और ईसीजी जांच, दांत दर्द से हैं परेशान, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया बाहर [wpse_comments_template]

Leave a Comment