: व्यवसायी ने दूसरी के चक्कर में 22 साल बाद पत्नी व दो बच्चों को घर से निकाला
राजस्थान विद्या मंदिर हाई स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम
एमजीएम अस्पताल लीगल ऐड क्लीनिक एवं ओल्ड एज होम लीगल ऐड क्लीनिक के संयुक्त तत्वाधान में साकची आम बगान स्थित राजस्थान विद्या मंदिर हाई स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को डालसा के पैनल लॉयर मोहम्मद शकील द्वारा जल ही जीवन है की महत्ता पर प्रकाश डाला.कानूनी अधिकारों से अवगत हुए छात्र
इसके अलावे छात्रों को डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के कार्य एवं उसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया. साथ ही मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य, बाल विवाह, बालश्रम, ह्यूमन ट्रिफिकिंग, डायन प्रथा, चाईल्ड प्रोटेक्शन आदि कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, संजय कुमार तिवारी, जोबारानी बास्के, सुनीता कुमारी, सीमा कुमारी सहित स्कूल की प्राचार्या समेत छात्र मौजूद थे.पटमदा में ग्रामीणों को जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ
[caption id="attachment_272470" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="300" /> पटमदा में ग्रामीण एवं बच्चों को जल संरक्षण की शपत दिलाते पीएलवी[/caption] पटमदा प्रखंड मुख्यालय में स्थित विधिक सहायता केन्द्र की ओर से प्रखंड के गाड़ीग्राम गांव में अभिभावक एवं बच्चों को जल के महत्व से अवगत कराया गया. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी अभिभावकों को दी गई. इस दौरान सभी लोगों को जल बर्बादी रोकने की सभी को शपथ दिलाई गई. मौके पर पीएलवी शिव शंकर महतो, नन्दा रजक, निताई चंद्र गोराई सहित अन्य मौजूद थे.
जमशेदपुर प्रखंड पहुंचे लोगों को जल का महत्व बताया
जमशेदपुर प्रखंड लिगल ऐड क्लिनिक की ओर से मंगलवार को कार्य दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय आए आम लोगों को विश्व जल दिवस के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही जल की बर्बादी रोकने के लिये क्या-क्या उपाय किये जाने जाहिए. इसकी जानकारी आम लोगों को दी गई. इस दौरान लोगों को नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकार) एवं झालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवाए प्राधिकार) के कार्यों एवं चलाई जा रही स्कीम की जानकारी दी गई. मौके पर पीएलवी जयंत नंदी, सुनील कुमार, अरुण रजक, सीमा कुमारी आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-22-march-lalu-leaves-for-aiims-adg-meena-is-lousy-cp-singh-anoop-singh-insulted-mla-in-raj-bhavan/">शामकी न्यूज डायरी।।22 मार्च।। लालू एम्स रवाना। ADG मीणा हैं घटिया- सीपी सिंह। राजभवन में विधायक हुए बेइज्जत-अनूप सिंह। चिरूडीह केस में योगेन्द्र साव व निर्मला दोषी। खाने की थाली 20 रुपये महंगी। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment