: सरायकेला कोर्ट में भालोटिया इंजीनियरिंग के मालिक अशोक भालोटिया पर फर्जी दस्तावेज बना सीएनटी जमीन कब्जाने का एफआइआर
मोड़ पर ही घटी घटना
घटना के बारे में घायल शंभू ने बताया कि वे बाइक पर अकेला ही थे. दीपावली का सामान लेकर अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही बेलटांड़ मोड़ पर घटना घट गयी. घटना के समय वे बेहोश हो गये थे. जबतक उन्हें होश आता उसके पहले ही दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति वहां से बाइक समेत फरार हो गया था. बाद में घटना की जानकारी पटमदा पुलिस को मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-liquor-sellers-attacked-in-parsudih-four-injured/">जमशेदपुर: परसुडीह में शराब बिक्रेताओं ने किया हमला, चार घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment