Jamshedpur (Sunil Pandey) : बड़ा गदड़ा भूमिज टोला में रविवार को एक बैठक नायके बाबा मोगधो भूमिज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में श्रीडूंगरी नाला किनारे स्थित सरकारी जगह को जाहेर स्थान के रुप में चिन्हित किया. इस दौरान सभी ने तय किया कि ग्रामीणों के सहयोग से वहां एक बोर्ड लगाया जाएगा. साथ ही जमीन का सीमांकन किया जाएगा. बैठक में मौजूद सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि भूमिज टोला का कोई धार्मिक स्थल नहीं था. जिसके कारण जाहेर स्थान का चयन किया गया. उन्होंने कहा कि सीमांकन का बोर्ड लगाने के लिए हर घर से 50 रुपया चंदा लिया जाएगा. बाकी रकम वे स्वयं तथा समाजसेवी विजय पूर्ति वहन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : घर में घुसकर महिला से छेड़खानी
चंपाई सोरेन से बाउंड्री कराने की मांग करेंगे ग्रामीण
राजेश सामंत ने बताया कि चाहेर स्थान चिन्हित हो जाने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर जाहेर स्थान की बाउंड्री कराने के लिए आवेदन देगा. बैठक में ग्राम पूजा कमेटी के अध्यक्ष जेना जामुदा, सचिव विजय पूर्ति, कोषाध्यक्ष गुरुबा भूमिज,भूपती सरदार,नीलकंठ भूमिज, सुरेन भूमिज, शशीधर भूमीज, मोनदर भुमिज, शिवचरन भुमिज, लक्ष्मी बारदा, सरिता बारदा,छोटे सरदार, अमित दास,बुधेशवर पान, मनोज हेम्ब्रम, प्रकाश भुमिज,कुन्दन बारदा, हीरालाल भुमिज, लक्ष्मण बारदा, प्रदीप भुमिज आदि मौजूद थे. बैठक के बाद सभी ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पावडर का वितरण किया गया.