Search

जमशेदपुर : गदड़ा में लड्डू बांट ग्रामीणों ने विधायक का किया विरोध

Jamshedpur (Sunil Pandey) : अमूमन जीत अथवा खुशी के मौके पर लड्डू अथवा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया जाता है. लेकिन रविवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गदड़ा के ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर अपने जनप्रतिनिधि का विरोध किया. उक्त विरोध गदड़ा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण नहीं करने अथवा अधूरी सड़क का निर्माण करने के कारण किया गया. चुनाव के ढाई वर्ष बाद ही जनता का अपने विधायक का इस तरह से विरोध कई सवालों को जन्म दे रहा है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-medical-camp-organized-in-chukripada-village-115-patients-were-examined/">घाटशिला

: चुकरीपाड़ा गांव में चिकित्सा शिविर आयोजित, 115 मरीजों की हुई जांच

आजादी के बाद कभी नहीं बनी सड़क

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Gadda-Road-1.jpg"

alt="" width="1280" height="730" /> स्थानीय निवासी सह झारखंड आंदोलनकारी जेना जामुदा ने कहा कि चुनाव से पहले एवं चुनाव जीतने के बाद विधायक मंगल कालिंदी ने क्षेत्र का कायाकल्प करने का वादा किया था. गदड़ा चौक से लेकर तुपुडांग तक जाने वाली मुख्य सड़क बनवाने का की बात कही. उक्त सड़क आजादी के बाद कभी नहीं बनी. इसके कारण क्षेत्र की जनता ने वोट का बहिष्कार भी किया था. उस समय विधायक ने उक्त सड़क के निर्माण की बात कही. लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी. इसके कारण ग्रामीणों का अपने जन प्रतिनिधि के प्रति नाराजगी है. विधायक निधि से क्षेत्र के कई मुहल्लों की सड़क का निर्माण कार्य शुरु हुआ. लेकिन एक वर्ष बाद भी सड़कें अधूरी है. इसे भी पढ़ें : क्रिकेट:">https://lagatar.in/cricket-great-match-between-india-and-pakistan-today-the-excitement-about-the-match-is-at-its-peak/">क्रिकेट:

भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, मैच को लेकर रोमांच चरम पर

कई मुहल्लों की सड़कें महीनों से अधूरी

स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बारदा ने बताया कि सरजामदा मेन रोड से लेकर तुपुडांग होते हुए गदड़ा पुराना पंचायत तक की सड़क का एक वर्ष पहले विधायक ने शिलान्यास किया 50 फीट सड़क बनने के बाद 300 फीट गैप छोड़ दिया गया. जो सड़क बनी है. उसके किनारे मिट्टी का भराव नहीं किया गया. जिसके कारण ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क बनने की शुरुआत होने से ग्रामीण खुश थे. लेकिन एक वर्ष से अधूरी सड़क छोड़ देने से ग्रामीणों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह विगत चुनाव में विधायक स्वयं आकर ग्रामीणों से वोट मांगे थे. कहीं ऐसा नहीं हो कि आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखा दे. लड्डू वितरण कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp