Jadugora : पोटका प्रखंड के मोहनाडीह गांव के ग्रामीणों ने फर्जी ग्राम प्रधान दुबई टुडू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सोमवार को पोटका अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधान मोहन माझी ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि वह पारंपरिक ग्राम प्रधान हैं. पोटका अंचल ग्राम प्रधान व डीसी कार्यालट की सूची में उनका नाम सूचीबद्ध है.
इसके बावजूद ग्वालकाटा पंचायत के मोहनाडीह में दुबई टुडू खुद को ग्राम प्रधान बताकर वंशावली,पारिवारिक सूची सत्यापन, जमीन सत्यापन व ग्राम सभा की अध्यक्षता कर रहा है. विकास में भी वह अक्सर अड़चन पैदा कर रहा है. उन्होंने सीओ से उसके खिलाफ कार्रवाई करने व ग्राम सभा संचालन के कार्यों से रोकने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment