Search

जमशेदपुर: सरकारी विद्यालयों में हो रहा है आचार संहिता का उल्लंघन

Dharmendra Kumar  Jamshedpur: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिये पूर्व सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बायोमेट्रिक टैब को खोलते ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास का वीडियो संदेश दिखाई एवं सुनाई देना कहीं न कहीं आचार संहिता का उल्लंघन है. राज्य सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के उद्देश्य से त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-husbands-are-digging-their-pockets-on-the-demand-of-lemons-of-their-wives-a-lemon-worth-rs-20-in-shanichara-haat-of-meghahatuburu/">किरीबुरु:

पत्नियों की नींबू की फरमाइश पर पति टटोल रहे जेब, मेघाहातुबुरु के शनिचरा हाट में 20 रुपये का एक नींबू

सरकार ने टैब बदलने का निर्णय लिया है: जयंत कुमार मिश्रा

इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने पूछे जाने पर लगातार न्यूज को बताया कि पूर्व में यह टैब आइटी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया था. सरकार द्वारा इस टैब को बदलने का निर्णय लिया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने पर रोक लगाने संबंधी नोटिफ़िकेशन निर्गत करने की प्रक्रिया चल रही है.

टैब में इनबिल्‍ट है पूर्व मुख्यमंत्री का वीडियो संदेश

राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने के लिये पूर्ववर्ती सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बायोमेट्रिक टैब को खोलते ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास का डिजिटल झारखंड से संबंधित वीडियो संदेश सुनाई एवं दिखाई देता है जो इस टैब में इनबिल्‍ट है. जिसको तकनीकी रूप से पूरी तरह नहीं हटाया जा सकता है. इस पर रोक लगाने का एक मात्र उपाय तत्काल प्रभाव से शिक्षकों के बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने पर रोक लगाने के साथ टैब को बदलना है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sonthalia-urged-modi-to-declare-hanumans-birthday-as-a-public-holiday/">जमशेदपुर:

सोंथालिया ने मोदी से की हनुमान जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp