Jamshedpur (Raj laxmi) : विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जुबली पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रॉयल योगा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रॉयल योगा के प्रशिक्षित शिक्षक ने ही सभी को योगाभ्यास करवाया. साथ ही इस अभ्यास सत्र के दौरान योग के फायदे बताते हुए हर दिन योग अभ्यास करने का संदेश दिया.
इसे भी पढ़े : आदित्यपुर : राजनीतिक-सामाजिक संगठनों ने योग कर समाज को निरोग रहने का दिया संदेश
ये थे उपस्थित
झारखंड प्रांत धर्माचार्य सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी, सिंहभुम विभाग सपंर्क प्रमुख हरेराम ओझा, बजरंग दल संयोजक जनार्दन पांडेय व रॉयल योगा के संचालक जितु व जमशेदपुर महानगर से डॉ. भोला लोहार, सुभाष चटर्जी, उत्तम दास, अनिरुद्ध गिरी, कन्हैया प्रसाद, गोपी राव, रितेश ओझा, संजय सिंह, अमित यादव, राजु व अन्य आदि.
इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा : बाइक ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर