Search

जमशेदपुर : वीके सिंह बनाए गए जमशेदपुर के एमवीआई, नौ दिन की ट्रेनिंग के बाद देंगे योगदान

Jamshedpur (Sunil Pandey) : परिवहन विभाग ने झारखंड के कई जिलों में नए सिरे से मोटरयान निरीक्षक की अस्थायी रुप से पदस्थापना की है. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विमल किशोर सिंह को जमशेदपुर का मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही विभाग ने 10 जिलों में नए सिरे से मोटरयान निरीक्षक की पदस्थापना की है. इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त ने अधिसूचना जारी कर दी है. नव पदस्थापित सभी मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) को नौ दिन की ट्रेनिक के पश्चात पदस्थापित जिले में योगदान देने के लिए कहा गया है. हालांकि इनमें कई को दूसरे जिले का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सभी की प्रतिनियुक्ति अस्थायी व्यवस्था के तहत की गई है. उपरोक्त जिलों में नियमित नियुक्ति होने के बाद इन सभी की पदस्थापना स्वतः समाप्त हो जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ram-hansda-faction-held-a-meeting-regarding-recognition-in-nilanchal-company-and-warned-of-a-fierce-movement/">जमशेदपुर

: नीलांचल कंपनी में मान्यता को लेकर राम हांसदा गुट ने बैठक कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

एके सिंह दिसंबर में हो गए थे रिटायर

जमशेदपुर के मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह बीते वर्ष दिसंबर में सेवानिवृत हो गए थे. उनके सेवानिवृत होने के बाद विभाग ने रांची के एमवीआई को जमशेदपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया था. रांची से वे जमशेदपुर काफी कम आते थे. जिसके कारण वाहनों की जांच एवं ड्राईविंग लाईसेंस का काम प्रभावित होता था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mp-vidyut-varan-mahto-meeting-the-home-minister-demanded-to-start-special-central-assistance/">जमशेदपुर

: गृह मंत्री से मिलकर सांसद विद्युत वरण महतो ने विशेष केंद्रीय सहायता शुरु करने की मांग की
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp