Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 45–घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव–2025 के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को आकस्मिक बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को निर्वाचन अवधि में अलर्ट मोड पर रखा जाए
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी अस्पताल यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में बिना विलंब के कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, चाहे वह सरकारी हो या निजी अस्पताल. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सकीय संसाधन, दवाइयां एवं चिकित्सक दल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को निर्वाचन अवधि में 24×7 आपातकालीन सेवा के लिए अलर्ट मोड पर रखा जाए. सभी अस्पताल जिला नियंत्रण कक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग से सीधा समन्वय बनाए रखें. कैशलेस उपचार के उपरांत संबंधित बिल/विपत्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए, जिसपर विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर भुगतान किया जाएगा. इस सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
बैठक में यह थे उपस्थित
बैठक में रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल तथा सीएचसी प्रभारी एवं निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment