: कर्बला से मिट्टी लाने के लिए मोहर्रम का पंचमी का जुलूस निकाला
जमशेदपुर : मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में वीएसओ माहे एमटीएमसी चैप्टर व एसआरएफ का हुआ उद्घाटन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को स्वयंसेवी सेवा संगठन (वीएसओ) माहे एमटीएमसी चैप्टर और स्टूडेंट रिसर्च फोरम (एसआरएफ) का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर एक्सएलआरआई के एसोसिएट प्रोफेसर स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और फादर अर्रुप सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी के चेयरपर्सन डॉ. रघुराम टाटा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वीएसओ-एमएएचई की स्थापना 17 सितंबर, 2007 को मणिपाल में छात्रों, शिक्षकों और उनके जीवन साथियों को जरूरतमंद लोगों की सहायता करके अर्थ के साथ जीने का मौका प्रदान करने के लिए की गई थी. यह ऐसा मंच है जो न केवल गरीबों की सहायता करता है, बल्कि प्रत्येक वीएसओ को नए कौशल सीखने और अनुभव हासिल करने, दूसरों के साथ सहयोग करने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने का अवसर भी देता है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-muharrams-panchami-procession-was-taken-out-to-bring-soil-from-karbala/">चाकुलिया
: कर्बला से मिट्टी लाने के लिए मोहर्रम का पंचमी का जुलूस निकाला
: कर्बला से मिट्टी लाने के लिए मोहर्रम का पंचमी का जुलूस निकाला
Leave a Comment