: अनियंत्रित बोलेरो तालाब में घुसा, दो बच्चा समेत 8 महिला घायल
जमशेदपुर : आप सत्य के मार्ग पर चलो, प्रभु आपके साथ चलेंगे : डॉ संजीव

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को श्रीधाम वृंदावन से पधारे गौभक्त डॉ संजीव कृष्ण ठाकुर महाराजश्री ने व्यास पीठ से पांडव चरित्र, राजा परीक्षित श्राप एवं भगवान शुकदेव आगमन कथा के प्रसंग का सुंदर व्याख्यान किया. इसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे. महाराज जी ने कहा कि जब आप धर्म अथवा सत्य के मार्ग पर होते हैं तो आपके जीवन में अनेक विघ्न, बाधाएं आ जाती हैं. कुछ लोग उन विघ्न, बाधाओं से बचने के लिए असत्य का वरण कर लेते हैं पर जिन लोगों द्वारा उन विपरित परिस्थितियों में भी सत्य का दामन नहीं छोड़ा जाता है फिर उनका हाथ हमारे प्रभु द्वारा पकड़ लिया जाता है. जो सत्य का मार्ग का अनुगामी है, उसका साथ प्रभु द्वारा कदम-कदम पर दिया जाता है, यही सत्य मार्ग पर चलने वाले पांडवों के जीवन से हमें सीख मिलती है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-uncontrolled-bolero-enters-the-pond-8-women-including-two-children-injured/">चांडिल
: अनियंत्रित बोलेरो तालाब में घुसा, दो बच्चा समेत 8 महिला घायल
: अनियंत्रित बोलेरो तालाब में घुसा, दो बच्चा समेत 8 महिला घायल
Leave a Comment