- प्रखंड, अंचल व निकायों के अधिकारियों को किया गया अलर्ट
- एडीसी ने आम लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने को कहा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर जिले में तीन दिनों का विशेष अलर्ट जारी किया गया. इसके तहत 24 अक्टूबर तक आम लोगों को सतर्कता एवं सावधानी बरतने के लिए कहा गया. चक्रवाती तूफान को लेकर अपर उपायुक्त ने जिले के सभी नगर निकाय, प्रखंड एवं अंचल के अधिकारियों के अलावे नागरिक सुविधा प्रदाता कंपनियों को चेतावनी संदेश भेजकर अलर्ट रहने के लिए कहा. भेजे गए पत्र में कहा गया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब के कारण चक्रवाती तूफान "दाना" के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की गई है. जिसके कारण पूर्वी सिंहभूम जिले में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक तक भारी बारिश एवं तेज हवा चलने की संभावना है. तूफान के दौरान कम से कम क्षति हो, इसलिए अधिकारियों से विशेष सतर्कता बरतने तथा निगरानी रखने के लिए कहा गया. एडीसी ने कहा कि किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति का आकलन करते हुए सहायता प्रदान करने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-awareness-raised-for-100-voting-in-urban-areas/">Chaibasa
: शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक [wpse_comments_template]
Leave a Comment