: बाबूलाल मरांडी को सोनुवा गुरुचरण नायक के घर जाने से पुलिस ने रोका
मामले में गवाह उपस्थित कराने का आग्रह
सुरेन्द्र शर्मा गुट के अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी ने बताया कि उनकी ओर से एक जनवरी को ही शो-कॉज का जवाब दाखिल कर दिया गया है. उन्होंने अदालत से इस मामले में गवाह उपस्थित कराने का आग्रह किया. उक्त गुट के आज उपस्थित होने वालों में राकेश साहू, रमेश यादव, वीर सिंह, हरीश राय, चिंटू सिंह, अप्पू तिवारी, राहुल दुर्गे, ललित राव, अजित शर्मा, कुलदीप सिंह, सन्नी सिंह, शुभम झा आदि शामिल हैं. जबकि जोगी गुट से सुबोध श्रीवास्तव, जोगिन्दर सिंह जोगी, अमित शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.सुनवाई के दौरान मंदिर के लिए चंदा उगाही का मामला उठा
एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जोगिन्दर सिंह जोगी गुट के अधिवक्ता रविशंकर पांडेय ने मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा उगाही करने का मामला उठाया. उनकी ओर से इस संबंध में एक अर्जी कोर्ट को दी गई. जिसे कोर्ट ने रिकार्ड में शामिल कर लिया. हालांकि सुरेन्द्र शर्मा गुट के अधिवक्ता के जबरन चंदा लेने वालों का नाम उजागर करने की मांग की. लेकिन कोई सदस्य इस मामले में आगे नहीं आया. अदालत ने मामले की सुनवाई 14 जनवरी तक टाल दी. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-jan-fault-in-pms-security-who-is-saving-ranchi-dc/">शामकी न्यूज डायरी।।05 जनवरी।। PM की सुरक्षा में चूक।किसे बचा रहे रांची DC। किस क्राइसिस में हैं 6 नेता। झारखंड में कोरोना से मौत।35 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित। बिहार के अलावा कई वीडियो।।

Leave a Comment