Jamshedpur (Jamshedpur) : गोलमुरी थाने की पुलिस ने अवैध हथियार देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ वारंटी करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी, जबकि गिरफ्तारी सोमवार की रात में ही हो गई थी. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 19:50 बजे पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी, गोलमुरी को सूचना मिली कि प्राथमिकी का वारंटी करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह पिता बक्शी सिंह रामदेव बगान िस्थत अपने घर में है और उसके पास अवैध हथियार है. इसका सत्यापन करने के लिए एक टीम गठित कर वारंटी करण सिंह के घर छापेमारी की तो वारंटी भागने लगा. उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया गया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड विस चुनाव के पहले चरण के लिए स्क्रूटनी के बाद बचे 743 प्रत्याशी
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर उसके घर में रखे प्लास्टिक के कैरेट से एक लाल थैले में लपेट कर रखा एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उसकी पैंट की जेब से एक मोबाइल बरामद किया गया. समान की दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष सूची बनाकर वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस संदर्भ में गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.
छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक इन्द्रदेव राम, सहायक अवर निरीक्षक विष्णुपद महतो, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश राम, सहायक अवर निरीक्षक गोविन्द पासवान शामिल थे.
[wpse_comments_template]