Ashok kumar
Jamshedpur : शहर की पुलिस के लिये वारंटियों को गिरफ्तार करना भारी पड़ रहा है. पिछले दो माह की बात करें तो गिरफ्तार पांच वारंटियों को बस्ती के लोगों ने ही पुलिस से छुड़ा लिया और पुलिस बैरंग लौट आयी. ऐसे में विधि-व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हुई, लेकिन पुलिस की एक नहीं चली. घटना के बाद पुलिस ने संबंधित थाने में मामला दर्ज करवाकर खानापूर्ति तो कर ली, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मामले में नामजद आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. दो माह के भीतर इस तरह की तीन घटनायें घटी है, बावजूद छापेमारी के दौरान पुलिस सतर्कता नहीं बरत रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-three-for-shooting-uncle-in-kovali/">जमशेदपुर: कोवाली में चाचा को गोली मारने में तीन पर नामजद प्राथमिकी
केस- वन (20 मार्च 2022) सोनारी रोहित पासवान हत्याकांड
सोनारी के रूपनगर में 21 दिसंबर 2021 की रात रोहित पासवान की हुई हत्या में फरार चल रहे नामजद आरोपी सोनु सियाल गिरोह के सन्नी कर्मकार को गिरफ्तार करने पुलिस टीम रविवार की रात उसके आवास पर पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच ही हो-हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. इसके बाद लोग पुलिस पर पथराव करके और धक्का-मुक्की करके सन्नी को छुड़ाकर ले भागे. पुलिस ने घटना के बाद मामले में कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.केस- टू (20 जनवरी 2022) बिरसानगर चोरी में निकला था वारंट
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में चोरी के आरोपी छोटका के खिलाफ बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के एक मामले में वारंट निकला हुआ था. बर्मामाइंस और बिरसानगर पुलिस संयुक्त रूप से 20 जनवरी की रात 8 बजे छापेमारी करने के लिये कैरेज मुसलिम बस्ती पहुंची थी, लेकिन छोटका को वहां के लोग पुलिस से छुड़ाकर ले भागे थे. इस बीच स्थानीय लोगों ने कुछ महिलाओं को आगे कर पुलिस के साथ उलझा दिया था और पुलिस से आरोपी को छुड़ाकर ले भागे. दूसरे दिन बर्मामाइंस थाने में कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती के रहने वाले मो. सद्दाम, मो. इरफान, मो. सुल्तान, मो. छोटका उर्फ सिकंदर के अलावा 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला बर्मामाइंस थाना के एसआई कौशल कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है.केस- थ्री (6 मार्च 2022) टाटानगर आरपीएफ पर भारी पड़े थे लोग
टाटानगर आरपीएफ थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में फरार चल रहे बर्मामाइंस भक्तिनगर का महेश ठाकुर उर्फ राजा, विकास कुमार सिन्हा और राजू सिन्हा को गिरफ्तार करने टाटानगर आरपीएफ बर्मामाइंस पुलिस के साथ छापेमारी करने 6 मार्च 2022 को गयी थी और से तीनों को गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच ही बस्ती के 30-35 लोग पहुंच गये और पुलिस हिरासत से वारंटियों को छुड़ाकर भगा दिया था. घटना के बाद बर्मामाइंस थाने में आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज करने, मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ जबरन आरोपियों को छुड़ाकर भगा देने का मामला दर्ज कराया गया था. इस संबंध में टाटानगर के आरपीएफ प्रभारी का कहना है कि पुलिस घटना के समय टिस्को साइडिंग में हुई एक चोरी के मामले की जांच में पहुंची हुई थी. तभी तीनों आरोपियों को पकड़ा गया था. इसमें से राजू किसी पार्टी का नेता बताया जा रहा है. उसे छुड़ाने ही लोग पहुंचे हुये थे और तीनों को भगाकर ले गये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-entering-the-lawyers-house-in-mukhiadanga/">जमशेदपुर: मुखियाडांगा में अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट में दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment