Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले 12 साल का छात्र 4 मई को दिन के 3.30 बजे से अचानक से लापता हो गया है. घटना के संबंध में बेनी अनिता तिग्गा की ओर से गोलमुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज कराया गया है. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: बिजली मीटर में आग लगने से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल
पूर्व में था रिमांड होम में
छात्र के बारे में बताया गया कि वह इसके पहले तक रिमांड होम में था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण ही उसे रिमांड होम में भर्ती कराया गया था. इधर उसकी हालत में सुधार आने के कारण उसे स्कूल में भर्ती कराया गया था. स्कूल में वह ठीक-ठाक से पढ़ाई कर रहा था. अचानक से वह बुधवार को दिन के 3.30 बजे से गायब है. इसके बाद स्कूल प्रबंधन भी खासा परेशान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: टाटा स्टीलकर्मी के घर दीवार फांदकर घुसे चोर, कर ली दो लाख की चोरी