Search

जमशेदपुर गुरुवार को राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, अधिकतम ताममान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा

Jamshedpur : जमशेदपुर गुरुवार को झारखंड का सबसे गर्म शहर रहा. दिन का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं गुरुवार की रात का न्यूनतम तापमान भी 2.4 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 13.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी ओर आज से झारखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर शुरू हो गया है. राज्य के कई हिस्सों में आज शाम से ही बादल छाने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का विस्तार उत्तरी पाकिस्तान से होते हुए नार्थ-ईस्ट के रास्ते राजस्थान होते हुए झारखंड की ओर दाखिल हुआ है. इसके चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नमी का एहसास हो रहा है. तीन फरवरी की रात हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है, जबकि चार फरवरी को राज्य के सभी क्षेत्रों में वर्षा होगी. हालांकि कुछ क्षेत्रों में आंधी के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान ओला गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.

पांच से खिलेगी धूप, गिरेगा रात का तापमान

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में वर्षा का दौर चार फरवरी तक ही रहेगा. पांच फरवरी से आसमान साफ हो जाएगा, जिससे दिन में धूप खिलेगी. यह स्थिति नौ फरवरी तक रहेगी. हालांकि इस दौरान रात के तापमान में तेजी से गिरावट होगी. उन्होंने कहा कि न्यूनतन तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे एक बार फिर ठंड का अहसास होगा. इस दौरान सुबह में कहीं-कहीं हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp