Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान मनें रखते हुये रेलवे की पहल पर जमशेदपुर रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को वाटर कूलर की सुविधा दी गयी है. इसका विधिवत उद्घाटन स्टेशन के डायरेक्टर रघुवंश कुमार ने किया. उद्घाटन समारोह में कई रेल अधिकारी और रोटरी क्लब के सदस्य भी मौजूद थे. यह सुविधा स्टेशन के बर्मामाइंस छोर पर दी गयी है. वाटर कूलर मशीन के लगते ही इसका लाभ रेल यात्रियों को मिलने लगा है. रेल यात्रियों को गर्मी के दिनों में ठंडा पानी के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है. उद्घाटन समारोह में रोटरी क्लब की निदेशक प्रतीम, अंजनी कुमार राय, संतोष प्रसाद, सुनील कुमार, श्वेता चांद अर्पिता माइती समेत आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सीतारामडेरा में प्रेमिका को छोड़ थाने से फरार हो गया प्रेमी
आने वाले दिनों में और बढ़ेंगी यात्री सुविधायें
टाटानगर स्टेशन के सेकेंड एंट्री बर्मामाइंस की बात करें तो यहां पर आने वाले दिनों में रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जायेगी. टाटानगर स्टेशन पर होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुये इस तरह का निर्णय रेल मंडल के अधिकारियों ने लिया है. आने वाले दिनों में टाटानगर स्टेशन के आरक्षण केंद्र को पूरी तरह से बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री में ही शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी है. इसको अमली जामा पहनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है. टाटानगर स्टेशन की बात करें तो सिर्फ एक ही आरक्षण खिड़की की सुविधा रेल यात्रियों को दी गयी है, जबकि बर्मामाइंस से यात्रा करने वाले यात्रियों को तीन आरक्षण खिड़की की सुविधा दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: गैर मर्द के साथ पत्नी को देख आपा खोया, पीट-पीटकर कर दी हत्या