Search

जमशेदपुर : हलुदबनी में जल संकट, शिकायत के बाद भी नहीं ठीक हुए खराब चापानल

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के हलुदबनी के कोचाकुल्ली में इन दिनों जल संकट उत्पन्न हो गया है. मुहल्ले के सभी चापानल खराब है. जिसके कारण लोगों को दूसरे मुहल्ले से पानी लाना पड़ रहा है. खराब चापानलों की मरम्मत के लिए जिला जल कंट्रोल रुम में शिकायत दर्ज करायी गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय निवासी सह कांग्रेस नेता भरत सिंह ने बताया कि कोचाकुल्ली में गरीब, आदिवासी एवं मेहनत मजदूरी करने वाले लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं. [caption id="attachment_291644" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/nal-300x300.jpeg"

alt="" width="300" height="300" /> भरत सिंह[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kayastha-mahasabha-opened-a-panshala-appealed-for-water-conservation/">आदित्यपुर

: कायस्थ महासभा ने पनशाला खोल किया जल संरक्षण की अपील

कोई कार्रवाई नहीं हुई

चापानल खराब रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में सप्लाई वाटर की सुविधा हैं. लेकिन जगह-जगह पाईप फट जाने से घरों में पानी पहुंचने की बजाय सड़कों पर बहता है. खराब चापानलों की मरम्मत कराने के लिए उन्होंने जिला जल कंट्रोल रुम में शिकायत दर्ज कराया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि आम लोगों के साथ-साथ पशू-पक्षियों को भी गर्मी में दिक्कत हो रही है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से खराब चापानलों की अविलंब मरम्मत एवं सप्लाई वाटर की पाइप लाइन को ठीक कराने की मांग की. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-19-couples-got-married-in-a-mass-marriage-program/">बहरागोड़ा:

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 19 जोड़ियों की हुई शादी

सप्लाई का पानी एवं नालियों का पानी सड़कों पर बहता है

कांग्रेस नेता ने बताया कि पाईप लाईन से सप्लाई वाटर सुबह एवं शाम में नहीं आकर दोपहर में आता है. जिसके कारण लोग चाहकर भी उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. कामकाजी लोग सुबह ड्यूटी चले जाते हैं एवं शाम को लौटते हैं. इस दौरान पानी आता है. लेकिन उसका लोग उपयोग नहीं कर पाते हैं. उन्होंने विभाग से सप्लाई पानी की आपूर्ति सुबह शाम एक नियत समय (सुबह 8 बजे एवं शाम 6 बजे) करने की मांग की. पानी सुबह 11.30 बजे आता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp