Search

जमशेदपुर : खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ा, जिला प्रशासन अलर्ट

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बुधवार की रात में बागबेड़ा के नया बस्ती, बाबाकुटी, सिद्धू कान्हू बस्ती और गोलगप्पा बस्ती के निचले इलाके के लगभग 100 घरों में पानी घुस गया था. लोगों के आग्रह पर जिला प्रशासन द्वारा सुलुइस को खोला गया जिसके बाद देर रात घरों से पानी निकल गया था. लेकिन अभी भी खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है. खरकई का वर्तमान जलस्तर 128.820 मीटर है जो खतरे के निशान से महज एक मीटर नीचे है वहीं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 119.00 मीटर है जो खतरे के निशान से दो मीटर नीचे है. नदी के बढ़े हुए जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला प्रशासन द्वारा माइकिंग कर तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं लोगों से नदी तट की ओर नहीं जाने की अपील की गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-for-changes-satrangi-mela-on-august-19-20733413-2/">जमशेदपुर

: पीपुल फॉर चेंज का सतरंगी मेला 19-20 अगस्त को
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp