Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई पार्वती घाट बस्ती में जल जमाव व कचरा की समस्या को लेकर आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जेएनएसी के उप नगर आयुक्त से मिला. इस दौरान एक मांग पत्र सौंपकर बस्ती से जल निकासी व साफ-सफाई की मांग की. आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि पार्वती घाट बस्ती जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. लेकिन वह जेएनएसी के अधीन है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सुमित का शव मिलने के बाद उसके दोस्त ने भी की आत्महत्या
बस्ती में जल निकासी मार्ग में कचरे का अंबार है. जिससे बीमारियां फैलने की आशंका है. वहीं जगह-जगह गंदगी पसरी है. इसी तरह की स्थित टेल्कों से सटे घोड़ाबांधा क्षेत्र में भी है. उन्होंने उप नगर आयुक्त से अविलंब साफ-सफाई कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में अप्पू तिवारी, ललन झा, अरुप मल्लिक, तन्वीर आलम उर्फ़ राजू, प्रवीण प्रसाद, मुन्ना यादव, विजय शाह, लक्षमन बाग़, राजा, मुना खान,गुड़िया देवी, सपना देवी, लक्ष्मी देवी, सीमा गुप्ता, दीपाली महतो, फातिया खातून, ज्योत्स्ना लोहार, दुर्गा कॉलिंदी, आशा लोहार, समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : लुटेरा गिरोह भी करने लगे साइबर अपराध, यूपीआई को बनाया लूट का नया तरीका
Leave a Reply