: फाइलेरिया मुक्ति अभियान का जिला स्तरीय अनुश्रवण टीम ने किया निरीक्षण
जमशेदपुर : समतानगर में जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त, रोजाना लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

Jamshedpur (Rishab Rahul) : मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 के समता नगर में प्रवेश पथ के समीप लगभग तीन वर्षों से पेयजल पेयजल की पाइप क्षतिग्रस्त है, इससे लाखों लीटर पानी प्रतिदिन सड़क पर बहता है. स्थानीय लोगों ने गुरुवार को भाजपा नेता विकास सिंह को समस्या से अवगत कराया और कहा कि विगत तीन वर्षों में उनलोगों ने कई बार क्षतिग्रस्त पाइप को लेकर पत्राचार किया और मौखिक रूप से वाटर फिल्टर प्लांट में शिकायत भी की. लेकिन हर बार स्थानीय लोगों की बातों को अनसुना कर दिया गया. सड़क पर लगातार तीन वर्षों से पानी बहने के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जलमग्न व क्षतिग्रस्त सड़क पर लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल पाइप के क्षतिग्रस्त होने से ऊपरी मोहल्लों में पानी की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-district-level-monitoring-team-inspected-the-filaria-liberation-campaign/">मनोहरपुर
: फाइलेरिया मुक्ति अभियान का जिला स्तरीय अनुश्रवण टीम ने किया निरीक्षण
: फाइलेरिया मुक्ति अभियान का जिला स्तरीय अनुश्रवण टीम ने किया निरीक्षण
Leave a Comment