Ashok kumar
Jamshedpur : मानगो पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इलाके में दो बदमाश बाइक से हथियार बेचने के लिये आया हुआ था. पुलिस को इसकी भनक लगते ही इलाके को घेर लिया गया और छापेमारी करके दो हथियार तस्करों को दबोच लिया. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे मामले में पूछताछ करके उसकी निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. पुलिस को आशंका है कि कुछ और भी हाथ आ सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-dowry-murder-in-the-death-of-a-woman-during-treatment-in-mango/">जमशेदपुर: मानगो में इलाज के दौरान महिला की मौत, दहेज हत्या का केस
मानगो जवाहनगर रोड नंबर 13 की घटना
सूत्रों के अनुसार मानगो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजू व एक अन्य युवक बाइक से ही पिस्टल बेचने के लिये आया हुआ है. राजू ने किसी को जवाहनगर रोड नंबर 13 में समय देकर बुलाया था. जबतक राजू हथियार बेचकर अपनी मंशा में कामयाब होता उसके पहले ही मानगो थानेदार विनय कुमार ने दल-बल के साथ दोनों पर धावा बोल दिया था. इस बीच पुलिस ने भागने के दौरान दो तस्करों को खदेड़कर धर-दबोचा. इसमें से एक के पास से हथियार भी बरामद किया गया है.और हो सकता है हथियार बरामद
हथियार के साथ दो बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद मानगो पुलिस को लग रहा है कि पूछताछ में कुछ और सफलता हाथ लग सकती है. गिरफ्तार किये गये दोनों से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार किसे बेचने आया था और कहां से हथियार लेकर आया था. उसके गिरोह का सरगना कौन है. कई बिंदुओं पर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. हो सकता है मानगो पुलिस मंगलवार को ही पूरे मामले का खुलासा कर दे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-massas-pointed-fingers-at-the-functioning-of-sindri-dsp/">धनबाद: मासस ने सिंदरी डीएसपी की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई [wpse_comments_template]