Search

जमशेदपुर :  मंगलवार से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 तक रूक रूककर होती रहेगी बारिश

Jamshedpur  (Sunil Pandey) :  झारखंड में डीप डिप्रेशन का असर खत्म होने के बाद अब मानसून ट्रफ की स्थिति उत्पन्न होने वाली है. कोल्हान के रास्ते मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर रहा है. जिसके कारण मंगलवार से झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून ट्रफ पश्चिमी सिंहभूम के रास्ते बंगाल की खाड़ी की तरफ गुजर है. जिसके कारण 23 अगस्त से मौसम में परिवर्तन होगा. उस दिन कुछ स्थानों पर आंशिक एवं मधयम दर्जे की वर्षा होगी. जबकि 24 एवं 25 अगस्त को राज्य से लगभग सभी स्थानों में वर्षा रिकार्ड की जाएगी. उन्होने बताया कि 26 से वर्षापात में कमी होगी. इस दौरान गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना रहेगी. हालांकि 26 अगस्त से वर्षा में कमी देखी जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steels-organization-safe-conducted-mock-drill-for-rescue-work-at-loyola-school/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील के संगठन सेफ ने लोयोला स्कूल में की बचाव कार्य के लिए मॉक ड्रिल

सर्वाधिक वर्षा एवं सर्वाधिक गर्मी का बना रिकार्ड

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में 63 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई जो अन्य जिलों के मुकाबले सर्वाधिक है. वहीं सोमवार को जमशेदपुर में सर्वाधिक गर्मी का रिकार्ड बना. 21 अगस्त को जमशेदपुर का तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम) था. जो 22 अगस्त को 35 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा) है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-this-year-58-urban-people-will-shop-fiercely-during-durga-puja-and-diwali-cat/">जमशेदपुर

: इस वर्ष दुर्गापूजा और दिवाली में 58% शहरी लोग करेंगे जमकर खरीदारी – कैट

कोल्हान में रात में हो सकती है वर्षा

मौसम विभाग की सोमवार को जारी चेतावनी में बताया गया है कि कोल्हान के तीनों जिलों में सात बजे के बाद रात में आंशिक एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. विभाग ने वर्षा के दौरान गर्जन एवं वज्रपात की संभावना जताते हुए आम लोगों से घरों से बाहर नहीं निकले की चेतावनी दी. खासकर पेड़ों के नीचे एवं बिजली के खंबों से दूरी बनाकर रहने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-the-storm-the-damaged-street-lights-in-mango-were-repaired/">जमशेदपुर

: आंधी तूफान के बाद मानगो में खराब हुई स्ट्रीट लाइटों को कराया गया ठीक
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp