Jamshedpur : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 में बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. घटना गुरुवार रात की है. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. बस पर सवार बाराती डर गए. आनन-फानन में कई लोग गेट खोलकर बस से उतर भी गए. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ देर के लिए वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सभी बारातियों को बस से बाहर निकाला गया. फिर, स्थानीय लोगों की मदद से बस को डिवाइडर से उतारा गया. इसके बाद बारातियों को लेकर बस पारडीह की ओर रवाना हो गई. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/we-have-to-work-towards-bringing-jharkhand-into-the-category-of-developed-states-cm/">झारखंड
को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का करना है काम – सीएम
जमशेदपुर : आजादनगर में बाराती बस डिवाइर पर चढ़ी, कोई हताहत नहीं

Leave a Comment