Search

Jamshedpur : छेड़खानी का विरोध किया तो पति-पत्नी ने मिलकर पीटा, गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती निवासी रानी देवी को सोमवार सुबह मरारपाड़ा निवासी बबलू साहू उर्फ पीके साहू और उसकी पत्नी अंजू देवी ने मारपीट कर घायल कर दिया. रानी पर रॉड से हमला किया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पति-पत्नी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, घटना के बाद रानी ने सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रानी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह अपने घर से निकलकर काम करने आशियाना जा रही थी. रास्ते में बबलू ने उसका हाथ पकड़ लिया और मेला चलने की बात कहकर छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे. इसके बाद बबलू भाग गया. काम करने के बाद वापसी के क्रम में बबलू अपनी पत्नी के साथ बैठा था. पत्नी से छेड़खानी की शिकायत करने की बात पर बबलू भड़क उठा और मारपीट करने लगा. इतने में बबलू की पत्नी अंजू घर से रॉड लेकर आई और सिर पर हमला कर दिया. घटना के बाद एमजीएम अस्पताल में रानी का इलाज कराया गया. इधर, पुलिस ने बबलू और उसकी पत्नी अंजू को जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-fire-breaks-out-in-hotel-in-chekanaka-of-sonuva-goods-burnt-to-ashes/">Chakradharpur

: सोनुवा के चेकनाका में होटल में लगी आग, सामान जलकर खाक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp