Search

जमशेदपुर: नेताजी दूसरे दिन थाने लेकर क्यों पहुंचे पार्लर से 10 लाख के जेवर चोरी का मामला

Ashok kumar

Jamshedpur : आजादनगर थाना क्षेत्र के कलर्ज पार्लर में मसाज करने के दौरान 10 लाख रुपये मूल्य की जेवर चोरी मामले की जांच जब पुलिस ने की तब पाया कि जिस कमरे में चोरी की वारदात हुई है वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. जबकि दूसरे कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस की भी परेशानी बढ़ गयी है कि आखिर उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगाया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jewelery-worth-10-lakhs-blown-away-from-purse-during-massage-in-parlor/">जमशेदपुर:

पार्लर में मसाज के दौरान पर्स से उड़ा लिये 10 लाख के जेवर

पार्लर मालिक ने नकारा

जब आजादनगर पुलिस ने पार्लर मालिक से पूछताछ की तब उनका साफ कहना था कि चोरी की घटना पार्लर में नहीं घटी है. पार्लर में किसी बाहरी का आना-जाना नहीं होता है. पार्लर मालिक ने घटना को साफ नकार दिया है.

10 लाख के जेवर लेकर क्यों घूम रही थी अमृता

अमृता श्रीवास्तव के बारे में पुलिस का कहना है कि आखिर वह 10 लाख के जेवर लेकर पार्लर में क्यों घूम रही थी. जेवर को उसे घर पर रखना चाहिये था. अगर उसके पास जेवर थे तो उसे इसका प्रमाण भी देना होगा. जिस तरह की सूची थाने में दी गयी है उसके हिसाब से पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

दूसरे दिन थाने तक क्यों पहुंचा मामला

कलर्ज पार्लर में चोरी की घटना 14 जून को घटी थी, लेकिन यह मामला आखिर दूसरे दिन आजादनगर थाने तक क्यों पहुंचा. घटना के दिन ही पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गयी. एक नेता के मार्फत मामला घटना के 24 घंटे बाद क्यों पहुंचा. पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है. आखिर घटना में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

घटना के बाद परेशान हो गयी थी अमृता

इधर अमृता के परिवार के सदस्यों का कहना है कि घटना के दिन शादी का दिन होने के कारण उनकी ओर से थाने में शिकायत नहीं की गयी थी. दूसरे दिन मौका मिलते ही उसने थाने में जाकर इसकी शिकायत की. घटना के बाद से अमृता काफी परेशान हो गयी थी. परिवार के सदस्यों को भी घटना के बारे में बताने से संकोच कर रही थी.

नागपुर की रहने वाली है अमृता

भुक्तभोगी अमृता श्रीवास्तव नागपुर की रहने वाली है और वह 15 जून की शाम को ही ट्रेन से नागपुर के लिये रवाना हो गयी है. अमृता अपने भाई के घर मानगो के कंचननगर शंकोसाई रोड नंबर एक में शादी समारोह में आयी हुई थी. इस बीच वह मंगलवार को न्यू पुरूलिया रोड स्थित कलर्ज पार्लर में मसाज कराने के लिये गयी हुई थी. पार्लर में ही पर्स से 10 लाख के जेवर की चोरी हो गयी थी. पर्स में डायमंड का कान की बाली, डायमंड का लॉकेट, सोने की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, सोने की चेन आदि था. मामले में किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजेंगे और दोषी को छोड़ेंगे भी नहीं. जिस तरह से घटना की कहानी रची गयी है उसके माध्यम से ही पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. अमृता ने घटना के 24 घंटे बाद थाने में जाकर शिकायत की. बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज करने में आना-कानी नहीं की है. साथ में नेताजी भी आए थे. चोरी की घटना पार्लर की है या किसी दूसरे जगह की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.                                   -नरेश कुमार, थाना प्रभारी, आजादनगर. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-playing-with-wild-elephants-can-be-dangerous-youth-and-children-are-throwing-stones/">चाकुलिया

: जंगली हाथियों से खिलवाड़ हो सकता है खतरनाक, युवा और बच्चे फेंक रहे हैं पत्थर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp