: खुला था दरवाजा, हो गयी लैपटॉप की चोरी
पूर्व पार्षद की छानबीन में सामने आया मामला
विधवा महिला को पांच वर्षों से (पेंशन स्वीकृति के बाद) पेंशन नहीं मिलने का मामला पूर्व पार्षद करूणामय मंडल के संज्ञान में ब्यांगबिल गांव के रहने वाले जितेंद्र नाथ मंडल ने लाया. पूर्व पार्षद को इसकी जानकारी होने के बाद वे महिला के घर गए तथा पूरी वस्तूस्थिति से अवगत हुए. जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में कागजातों की जांच कराने पर मालूम चला कि पेंशन भुगतान पोर्टल चेंज होने के कारण उक्त पोर्टल में महिला का नाम एवं अन्य जरूरी सूचनाएं इंट्री नहीं होने के कारण उसका पेंशन भुगतान बंद हो गया था. करूणामय मंडल ने बताया कि महिला का विगत पांच वर्षों का बकाया पेंशन अब नहीं मिलेगा. हालांकि फरवरी से उसके खाते में नियमित रुप से पेशन भेजा जाएगा. ऐसा आश्वासन सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक ने उन्हें दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hair-crack-in-the-left-leg-of-former-chief-minister-raghuvar-das-resting-at-home/">जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बायां पैर में हेयर क्रेक, घर पर कर रहे हैं आराम [wpse_comments_template]

Leave a Comment